इंटरनेट डेस्क। आप ने ट्रेनों और मेट्रों के कई तरह के वीडियो देखे होंगे, जिनमें कभी फाइट तो कभी प्यार और डांस तो कभी रोमांस चलता रहता है। कभी कभी स्टंट के वीडियो भी देखने को मिल जाते है। जिनमें ट्रेन में सफर करते वक्त खिड़की से बाहर सिर निकालकर हवा खाने को ही एडवेंचर मानते हैं लेकिन अब तो नए जमाने के रेलवे रील स्टार सीधे दरवाजे से बाहर लटककर स्टंट करते हैं और रील बनाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं हिजाब बांधे लड़की का जो ऐसे स्टंट कर रही है जैसे किसी एक्शन मूवी का ट्रेलर हो, लेकिन इसी चक्कर में उसकी जान पर बन आती है।
ट्रेन से लटक रही थी
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की ट्रेन के दरवाजे पर लटककर स्टंट करती नजर आ रही है, उसने हिजाब बांधा है और बार-बार दरवाजे से आधा शरीर बाहर निकालकर झूलती है, रास्ते में आते खंभों को वह बेहद नजदीक से चकमा देती है, जैसे इस खतरनाक खेल में उसे पूरा भरोसा हो कि कुछ नहीं होगा, लेकिन कुछ ही देर बाद किस्मत उसका साथ छोड़ देती है और तेज रफ्तार में आते एक खंभे से उसका सिर जोर से टकराता है और अगले ही पल वीडियो वहीं कट जाता है।
बन गई रील..... युवा जनरेशन यह हाल, चली गई जान pic.twitter.com/Sbi1uyFD2w
— सरिता सुलानिया (@saritasulaniya2) August 7, 2025
बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही वीडियो बनाने वाला घबरा जाता है और कैमरा छोड़कर लड़की को बचाने दौड़ता है। इस खतरनाक हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर नाराजगी जता रहे हैं, कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ जानलेवा हैं, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में डाल सकते हैं।
pc - abp news
You may also like
दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्ते हटाकर शेल्टर में रखने का निर्देश, पशु अधिकार संगठन क्या कह रहे हैं?
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर आंदोलन कर रहे विपक्षी नेताओं के आरोपों को 'गलत' बताया
सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए प्रावधानों पर भूपेश बघेल की याचिका की सुनवाई से इनकार किया, हाईकोर्ट जाने की सलाह
धर्मशाला में शहीद मेजर थापा स्मृति द्वार का शिलान्यास, विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर साधा निशाना
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में कामˈ कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत